Google के अलग-अलग प्लैटफ़ॉर्म पर लोगों को खबरों वाला कॉन्टेंट उपलब्ध कराया जाता है. इससे, अलग-अलग स्रोतों से मिली खबरें आसानी से उन तक पहुंच पाती हैं और वे अपनी दिलचस्पी के हिसाब से, सबसे अहम खबरों के बारे में अप-टू-डेट रह पाते हैं. इस बारे में ज़्यादा जानें कि Google, हमारे अलग-अलग प्रॉडक्ट और प्लैटफ़ॉर्म पर खबरें कैसे दिखाता है.
Google News
Google आपकी साइट को हमारे सामान्य वेब क्रॉल की प्रोसेस के ज़रिए ढूंढ सकता है. अगर आपको Google News पर कॉन्टेंट नहीं दिखाना है, तो अपनी साइट के कॉन्टेंट के ऐक्सेस पर रोक लगाई जा सकती है. इससे आपकी साइट की सामान्य इंडेक्सिंग और Google Search में उसकी रैंकिंग पर कोई असर नहीं पड़ेगा. Google News पर पब्लिशर, Reader Revenue Manager का इस्तेमाल करके विज्ञापन और सदस्यता की बिक्री से कमाई कर पाते हैं.
Google News पर खोज के नतीजे
Google News आपकी खोजों के जवाब में, काम के नतीजे दिखाता है. ये नतीजे, वेब पर मौजूद ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले कॉन्टेंट से मिलते हैं. इन नतीजों की पहचान खबरों से जुड़े कॉन्टेंट के तौर पर अपने-आप की जाती है. इस बारे में ज़्यादा जानें कि आपका कॉन्टेंट कैसे ढूंढा जा सकता है और उसे खोज के नतीजों के लिए ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाला कैसे माना जाता है.
अगर कोई कॉन्टेंट खोज के नतीजों के लिए ज़रूरी शर्तों को पूरा करता है, तो इसका मतलब यह नहीं है कि उसे Google News में अच्छी रैंक मिलेगी. हमारे ऑटोमेटेड सिस्टम (कार्रवाइयों को अपने-आप पूरा करने वाले सिस्टम) ज़्यादा काम के नतीजे कैसे दिखाते हैं, यह समझने के लिए Google News में खबरों की रैंकिंग वाला पेज देखें.
Search Console में मौजूद Google News की परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट यह तय करने का सबसे बेहतर तरीका है कि Google News पर दिखने वाला आपका कॉन्टेंट ज़रूरी शर्तें पूरी करता है या नहीं.
मुख्य खबरें
“मुख्य खबरें” एक ऐसा सेक्शन है जो Google Search में तब दिख सकता है, जब हमें यह पता चलता है कि सर्च क्वेरी खास तौर पर खबरों के लिए की गई है. ऐसी सर्च क्वेरी के नतीजों में, हम लोगों को अच्छी क्वालिटी की खबरों वाला और काम का कॉन्टेंट दिखाते हैं. 'खबरें' टैब के "बड़ी खबरें" वाले सेक्शन में, खोज क्वेरी से मिलते-जुलते लेख और मिलते-जुलते अन्य लेखों के लिंक दिखाए जाते हैं. इस सुविधा के लिए कॉन्टेंट अपने-आप चुना जाता है.
Search में मौजूद 'खबरें' टैब
जब लोग खबरों के लिए खोज करते हैं, तब Search का 'खबरें' टैब, खोज नतीजों को फ़िल्टर करता है. इससे, लोगों को ताज़ा खबरों से जुड़ा कॉन्टेंट दिखता है. किसी विषय के बारे में ज़्यादा जानकारी देने के लिए, 'खबरें' टैब में सामान्य सर्च क्वेरी के मुकाबले ज़्यादा लेख दिखते हैं.
"मुख्य खबरें" या Search में मौजूद 'खबरें' टैब में दिखने के लिए, पब्लिशर अपने-आप चुने जाते हैं. उन्हें बस अच्छी क्वालिटी का कॉन्टेंट तैयार करने और Google News के कॉन्टेंट की नीतियों का पालन करने की ज़रूरत होती है.
'Google News शोकेस' में खबरें दिखाना
साल 2020 में, 'Google News शोकेस' प्लैटफ़ॉर्म को लॉन्च किया गया था, जो पब्लिशर को लोगों को ऑनलाइन खबरें दिखाने की सुविधा देता है. इस प्लैटफ़ॉर्म की मदद से पब्लिशर, कहानी सुनाने की कला को बेहतर तरीके से इस्तेमाल करके, अपनी विशेषज्ञता और संपादकीय नज़रिया को लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं. 'Google News शोकेस' के बारे में ज़्यादा जानें.