Numbers स्प्रेडशीट ट्रांसफ़र करने के लिए Handoff का उपयोग करें
जब आपका Mac, iPhone, iPad या Apple Watch एक दूसरे के निकट हों, तो आप जिस स्प्रेडशीट पर कार्य कर रहे हैं, उसे एक डिवाइस से अन्य पर मूव करने के लिए आप Handoff का उपयोग कर सकते हैं। उदाहरण के लिए यदि आप अपने iPhone पर Numbers स्प्रेडशीट में कार्य कर रहे हैं और आप अपने Mac के नज़दीक हैं, तो आप अपने Mac पर स्प्रेडशीट चुन सकते हैं और स्प्रेडशीट को वहीं समाप्त कर सकते हैं।
Handoff के लिए आवश्यक है :
Mac पर OS X 10.10 या बाद का संस्करण
iOS डिवाइस पर iOS 8 या बाद का संस्करण
iPad पर iPadOS
दोनों सिस्टम पर Bluetooth® 4 (Bluetooth LE)
iCloud का उपयोग करने वाले और समान Apple खाते से साइन इन हुए दोनों डिवाइस समान वाई-फ़ाई नेटवर्क पर।
Handoff चालू करें
Handoff उपयोग करने के लिए, आपको इसे अपने डिवाइस पर चालू करना होता है। निम्नलिखित में से कोई भी कार्य करें :
Mac पर : Apple मेनू > सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, फिर साइडबार में “सामान्य” पर क्लिक करें। (हो सकता है आपको नीचे स्क्रोल करना पड़े।) AirDrop और Handoff पर क्लिक करें, फिर “इस Mac और अपने iCloud डिवाइस के बीच Handoff की अनुमति दें” को चालू करें।
iPhone या iPad पर : सेटिंग्ज़ > सामान्य > “AirPlay और Handoff” पर जाएँ, फिर Handoff को चालू करें।
स्प्रेडशीट को iPhone या iPad पर हैंड ऑफ़ करें
अपने Mac पर स्प्रेडशीट खोलें।
जब आपका Mac उस iPhone या iPad के निकट होता है, जिसे आप हैंड ऑफ़ करना चाहते हैं, तो Numbers के लिए Handoff आइकॉन डिवाइस की “लॉक” स्क्रीन के निचले-बाएँ कोने में दिखाई देता है।
नोट : आप वर्तमान में जिस ऐप का उपयोग कर रहे हैं, केवल उसके द्वारा ही आपके कार्य को Handoff किया जा सकता है।
iPhone या iPad पर स्प्रेडशीट खोलने के लिए पर ऊपर स्वाइप करें।
होम बटन पर डबल-क्लिक करने पर भी आपको Handoff आइकॉन दिख सकता है या मल्टीटास्किंग स्क्रीन को सामने लाने के लिए (बिना होम बटन वाले डिवाइस पर) स्क्रीन के निचले भाग से ऊपर की ओर स्वाइप करें। जहाँ आपने छोड़ा था, वहीं से आरंभ करने के लिए स्क्रीन के सबसे नीचे स्थित Numbers पर टैप करें।
स्प्रेडशीट को Mac को हैंड ऑफ़ करें
iPhone, iPad या किसी दूसरे Mac पर स्प्रेडशीट खोलें।
जब डिवाइस या अन्य Mac उस Mac के निकट होता है, जिसे आप हैंड ऑफ़ करना चाहते हैं, तो Dock के बाईं ओर Handoff आइकॉन प्रदर्शित होता है।
स्प्रेडशीट खोलने के लिए Handoff आइकॉन पर क्लिक करें।
Handoff को सेटअप करने और उपयोग करने के बारे में अतिरिक्त निर्देशों के लिए Finder पर स्विच करने के लिए डेस्कटॉप पर क्लिक करें, सहायता > macOS सहायता (अपनी स्क्रीन के शीर्ष पर स्थित सहायता मेनू से) चुनें, फिर “Handoff” खोजें।