Mac पर Apple ID बनाएँ
Apple ID आपको iTunes Store, App Store, Apple Books, iCloud, FaceTime और अन्य Apple सेवाओं का ऐक्सेस देती है। इसमें ईमेल पता (उदाहरण के लिए, [email protected]) और पासवर्ड शामिल होता है। Apple द्वारा अनुशंसा की जाती है कि आप सभी Apple सेवाओं के लिए समान Apple ID का उपयोग करें। Apple ID के बारे में अधिक जानकारी के लिए Apple ID सहायता वेबसाइट देखें।
आप अपने वर्तमान ईमेल पते के उपयोग से Apple ID बना सकते हैं या अपने लिए @icloud ईमेल पता बना सकते हैं।
आप Mac, iOS या iPadOS डिवाइस पर या Apple ID खाता वेबसाइट पर Apple ID बना सकते हैं। Apple सहायता आलेख देखें अपने Apple आइडी के साथ साइन इन करें।
महत्वपूर्ण : यदि आप अपना Apple ID या पासवर्ड भूल गए हैं या उसे रीसेट करने की आवश्यकता है, तो Apple सहायता आलेख यदि आप आपना Apple ID ईमेल पता या फ़ोन नंबर भूल गए हैं या यदि आप अपना Apple ID पासवर्ड भूल गए हैं देखें।
अपने वर्तमान ईमेल पते या आपके लिए बनाए गए iCloud पते के उपयोग से, Apple ID बनाएँ :
अपने Mac पर, Apple मेनू > सिस्टम प्राथमिकता चुनें, फिर साइन इन पर क्लिक करें।
Apple ID बनाएँ पर क्लिक करें, फिर ऑनस्क्रीन निर्देशों का पालन करें।
नोट : कुछ देशों और क्षेत्रों में, आप ईमेल पता की बजाय अपने Apple ID के रूप में फ़ोन नंबर का प्रयोग कर सकते हैं। Apple सहायता आलेख अपने Apple ID के रूप में अपने फ़ोन नंबर का उपयोग करें देखें।
अपने Mac पर अपनी Apple ID प्राथमिकता सेटअप करने के बारे में जानकारी के लिए Mac पर अपनी Apple ID प्राथमिकताएँ सेटअप करें देखें।
अपनी ख़रीदारियाँ और Apple सेवाएँ पर पहुँच को सुरक्षित रखने के लिए दूसरे लोगों के साथ अपना Apple ID और पासवर्ड साझा न करें। परिवार के सदस्यों के साथ अपनी ख़रीदारियाँ शेयर करने के लिए आप अपने परिवार के अन्य पाँच सदस्यों तक के साथ एक “फ़ैमिली शेयरिंग“ समूह सेटअप कर सकते हैं। देखें Mac पर फ़ैमिली शेयरिंग क्या है?
iOS या iPadOS डिवाइस पर अपना Apple ID उपयोग करने की जानकारी के लिए iPhone, iPad या iPod touch के लिए यूज़र गाइड में “Apple ID और iCloud सेटिंग्ज़ प्रबंधित करें” देखें।