अपने Mac को इंटरनेट से कनेक्ट करें
इन दिनों अपने Mac से इंटरनेट कनेक्ट करना आसान हो गया है, भले ही आप कार्यस्थल पर हों, घर पर हों या कहीं जा रहे हों। ऑनलाइन आने के लिए दो सामान्य तरीके हैं वाई-फ़ाई (वायरलेस) या ईथरनेट (वायर्ड) कनेक्शन जोड़ना। यदि दोनों में से कोई भी उपलब्ध न हो तो आप किसी Instant Hotspot का इस्तेमाल कर सकते हैं।
वाई-फ़ाई का उपयोग करें
अपने Mac को वाई-फ़ाई नेटवर्क उपलब्ध होने पर, वाई-फ़ाई आइकॉन स्क्रीन के सबसे ऊपर मेनू बार में प्रदर्शित होता है। आइकॉन पर क्लिक करें, फिर ज्वाइन करने के लिए नेटवर्क चुनें। यदि आप नेटवर्क नाम के आगे कोई लॉक आइकॉन देखते हैं तो समझिए कि नेटवर्क पासवर्ड द्वारा सुरक्षित है—वाई-फ़ाई नेटवर्क का इस्तेमाल करने से पहले आपको पासवर्ड डालना होगा। वाई-फ़ाई की मदद से कैसे कनेक्ट करें।
इथरनेट का उपयोग करें
आप ईथरनेट नेटवर्क के जरिए या DSL अथवा केबल मोडम के जरिए ईथरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। यदि ईथरनेट उपलब्ध हो, ईथरनेट केबल अपने Mac पर ईथरनेट पोर्ट से जोड़ें, जिसे इस संकेत से पहचाना जाता है । यदि आपके Mac में बिल्ट-इन ईथरनेट पोर्ट न हो, तो आप ईथरनेट केबल को USB या Thunderbolt पोर्ट से जोड-अने के लिए किसी ऐडैप्टर का इस्तेमाल कर सकते हैं। ईथरनेट की मदद से कैसे कनेक्ट करें।
Instant Hotspot का इस्तेमाल करें
यदि आपके पास वाई-फ़ाई या ईथरनेट का ऐक्सेस न हो, तो अपने iPhone या iPad पर निजी हॉटस्पॉट का इस्तेमाल कर इंटरनेट कनेक्ट करने के लिए आप अपने Mac तथा Instant Hotspot का इस्तेमाल करने में सक्षम हो सकते हैं, जबतक कि वे एक-दूसरे के रेंज में रहते हों। Instant Hotspot की मदद से कैसे कनेक्ट करें।
घर पर, कार्यस्थल पर या कहीं जाने के दौरान
जब आप घर पर हों : आपका ISP कोई वाई-फ़ाई अथवा ईथरनेट इंटरनेट कनेक्शन पेश कर सकता है। यदि आप सुनिश्चित नहीं हैं कि आपके पास किस प्रकार का ऐक्सेस है तो अपने ISP से संपर्क करें।
जब आप कार्यस्थल पर हों : आपके पास किसी वाई-फ़ाई या ईथरनेट नेटवर्क कनेक्शन उपलब्ध हो सकता है। अपनी कंपनी के आइटी विभाग से या नेटवर्क व्यवस्थापक से पूछें कि आप अपने वर्क नेटवर्क कैसे जोड़ेंग और इस्तेमाल की नीतियाँ क्या हैं।
जब आप कहीं जा रहे हों : आप अपने Mac पर वाई-फ़ाई का ( वायरलेस नेटवर्क जो लोगों के लिए खुले रहते हैं) या Instant Hotspot का उपयोग कर सकते हैं (यदि आपका Mac या आपका फ़ोन इसे समर्थन करता हो)। यह बात ध्यान में रखें कि कुछ वाई-फ़ाई हॉटस्पॉट में आपको पासवर्ड डालना होता है, उसकी सेवा शर्तों से सहमत होना होगा या उसके लिए आपको कोई शुल्क अदा करना होगा।