Mac पर अपनी Apple खाता तस्वीर चुनें
आप अपने Apple खाते की तस्वीर के रूप में तस्वीर, Memoji, ईमोजी या अन्य इमेज सेट कर सकते हैं। अपने Apple खाते की तस्वीर को आपके Mac पर आपकी यूज़र लॉगइन तस्वीर और संपर्क में आपके “मेरा कार्ड” की तस्वीर के रूप में भी प्रदर्शित किया जाता है।
अपने Mac पर, Apple मेनू > सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, फिर साइडबार के शीर्ष पर अपने नाम पर क्लिक करें।
अगर आपको अपना नाम दिखाई नहीं देता है, तो “साइन इन करें” पर क्लिक करें, अपना Apple खाता ईमेल पता या फ़ोन नंबर दर्ज करें, फिर अपना पासवर्ड दर्ज करें।
अपनी मौजूदा Apple खाता तस्वीर पर क्लिक करें।
Apple खाता तस्वीर विकल्प दिखाई देते हैं।
इनमें से कोई एक कार्य करें :
Memoji चुनें : साइडबार में Memoji पर क्लिक करें, फिर दिखाए गए Memoji या Animoji पर क्लिक करें या पर क्लिक करें। चेहरा संबंधी फ़ीचर और अन्य आइटम जैसे कपड़े चुनें और कस्टमाइज़ करें, फिर पूर्ण पर क्लिक करें। यह चुनने के लिए पोज़ दें पर क्लिक करें कि आप अपने Memoji या Animoji पर किस तरह पोज़ देना चाहते हैं। बैकग्राउंड का रंग दिखाने के लिए शैली पर क्लिक करें।
नुस्ख़ा : अपनी यूज़र लॉगइन तस्वीर को ऐनिमेट करें। अपने Apple खाते की तस्वीर के रूप में Memoji या Animoji को सेट करें और हर बार अपने यूज़र खाते में लॉगइन करने पर इन्हें जीवंत होते हुए देखें।
ईमोजी चुनें : साइडबार में ईमोजी पर क्लिक करें, फिर दिखाए गए ईमोजी पर क्लिक करें या पर क्लिक करें, फिर कोई ईमोजी चुनें। शैली पर क्लिक करें, फिर बैकग्राउंड का रंग चुनें।
मोनोग्राम चुनें : साइडबार में मोनोग्राम पर क्लिक करें, एक बैकग्राउंड रंग चुनें, फिर अधिकतम दो प्रारंभिक अक्षर दर्ज करें।
अपने Mac पर कैमरा का उपयोग करके तस्वीर लें : साइडबार में कैमरा पर क्लिक करें, अपना शॉट सेटअप करें, फिर कैमरा बटन पर क्लिक करें। आप जितनी बार चाहें उतनी बार तस्वीर खींच सकते हैं।
अपनी तस्वीर लाइब्रेरी से कोई तस्वीर चुनें : साइडबार में तस्वीर पर क्लिक करें, फिर एक तस्वीर चुनें। किसी विशिष्ट ऐल्बम से तस्वीर देखने के लिए, साइडबार में ऐल्बम पर क्लिक करें, फिर एक तस्वीर चुनें।
नुस्ख़ा : अपने डेस्कटॉप पर वर्तमान Apple खाता तस्वीर को किसी इमेज से तुरंत बदलने के लिए, इमेज को डेस्कटॉप या Finder विंडो से साइडबार में वर्तमान तस्वीर पर ड्रैग करें।
सुझाई गई ईमेज चुनें : साइडबार में सुझाव पर क्लिक करें, फिर तस्वीर चुनें।
किसी इमेज को चुनने के बाद, आप साइडबार में निम्न में से कोई भी काम करके उसके दिखने के तरीके को ऐडजस्ट कर सकते हैं:
इमेज के स्थान को ऐडजस्ट करें : वृत्त के अंदर तस्वीर को इधर-उधर ड्रैग करें।
ज़ूम इन या ज़ूम आउट करें : स्लाइडर को बाएँ या दाएँ ड्रैग करें।
प्रक्रिया पूरी कर लेने के बाद, सहेजें पर क्लिक करें।
नुस्ख़ा : आप अपने Apple खाते की तस्वीर या दूसरी तस्वीर को अपने भेजे गए संदेशों में शेयर कर सकते हैं। संदेश में अपना नाम और तस्वीर शेयर करें देखें।
Apple खाता वेबसाइट पर अपनी Apple खाता सेटिंग्ज़ बदलने की जानकारी के लिए अपना Apple खाता पृष्ठ देखें।
अपने iPhone या iPad का उपयोग करके Apple खाता सेटिंग बदलने के बारे में जानकारी के लिए iPhone पर अपना Apple खाता साइन इन करें और प्रबंधित करें या iPad पर अपना Apple खाता साइन इन करें और प्रबंधित करें देखें।