Keynote में सहयोग का परिचय
आप अपने Keynote प्रस्तुतीकरण की लिंक को शेयर करके अन्य लोगों के साथ वास्तविक समय में सहयोग कर सकते हैं। शेयर किए गए प्रस्तुतीकरण और उनमें किए गए किसी भी बदलाव को iCloud में सहेजा जाता है ताकि प्रस्तुतीकरण में काम कर रहे सभी लोग बदलाव किए जाने पर उन्हें देख सकें।
प्रस्तुतीकरण के ओनर के रूप में आप यह चुन सकते हैं कि कौन :
प्रस्तुतीकरण को ऐक्सेस कर सकता है : एक ऐसी लिंक बनाएँ जिसे इस्तेमाल करके कोई भी प्रस्तुतीकरण खोल सकता है या ऐक्सेस को विशिष्ट लोगों तक ही सीमित रखें जिन्हें प्रस्तुतीकरण को खोलने के लिए अपने Apple खाते में साइन इन करना होगा।
प्रस्तुतीकरण को संपादित करें या केवल देखें : यह चुनें कि दूसरों को प्रस्तुतीकरण में बदलाव करने की अनुमति दी जानी है या उसे केवल देखने की।
अन्य लोगों को सहयोग देने के लिए आमंत्रित करें : यह चुनें कि क्या आपके द्वारा आमंत्रित लोग भी दूसरों को प्रस्तुतीकरण में जुड़ने के लिए आमंत्रित कर सकते हैं या नहीं।
iCloud आवश्यकताएँ
प्रस्तुतीकरण पर अन्य लोगों को सहयोग देने हेतु आमंत्रित करने के लिए आपको अपने Apple खाते में साइन इन करना होगा और iCloud Drive को चालू करना होगा। (यदि आपने प्रबंधित Apple खाते से साइन इन किया है और आप किसी ऐसे व्यक्ति को सहयोग देना चाहते हैं जो व्यक्तिगत Apple खाते का उपयोग करता है, तो आपको अपने IT ऐडमिनिस्ट्रेटर से संपर्क करके अपने संगठन से बाहर के शेयरिंग को सक्षम करवाना होगा। अधिक जानने के लिए प्रबंधित Apple खातों के साथ सेवा ऐक्सेस देखें।)
इसके आधार पर कि आपने अपने शेयर किए गए प्रस्तुतीकरण के लिए कौन-से ऐक्सेस विशेषाधिकार सेट किए हैं, हो सकता है आपके द्वारा आमंत्रित लोगों को प्रस्तुतीकरण खोलने से पहले Apple खाते में साइन इन करना पड़े और iCloud Drive को चालू करना पड़े। या आप ऐसे किसी भी व्यक्ति को उसे खोलने दे सकते हैं जिसके पास लिंक है (Apple खाते के बिना)। अन्य लोगों को सहयोग देने के लिए आमंत्रित करें देखें।
नोट : यदि आपका प्रस्तुतीकरण iCloud के बजाय Box में संग्रहित है, तो भी आप Box में मौजूद संग्रहित नियंत्रणों का उपयोग करके सहयोग दे सकते हैं। सहयोग देने के लिए Box का उपयोग करें देखें।
न्यूनतम सिस्टम आवश्यकताएँ
किसी शेयर किए गए प्रस्तुतीकरण पर सहयोग देने के लिए, जिन लोगों के साथ आपने उसे शेयर किया है, उनके पास निम्नलिखित में से कुछ होना चाहिए :
Mac जिसमें macOS 14.0 या बाद का संस्करण और Keynote 14.3 या बाद का संस्करण हो
iPhone जिसमें iOS 17.0 या बाद का संस्करण और Keynote 14.3 या बाद का संस्करण हो
iPad जिसमें iPadOS 17.0 या बाद का संस्करण और Keynote 14.3 या बाद का संस्करण हो
macOS 14.0 या बाद के संस्करण वाले Mac पर समर्थित ब्राउज़र में या Windows डिवाइस में iCloud के लिए Keynote
ऐसा कोई भी व्यक्ति जिसके पास न्यूनतम सिस्टम आवश्यकताओं को पूरा न करने वाला Android डिवाइस या Apple डिवाइस हो, वह प्रस्तुतीकरण देख सकता है, लेकिन उसे संपादित नहीं कर सकता।
नोट : शेयर किए गए प्रस्तुतीकरण के लिए सभी Keynote फ़ीचर उपलब्ध नहीं होती हैं। Apple सहायता लेख Pages, Numbers और Keynote में दस्तावेज़ पर सहयोग करें देखें।
ऑफ़लाइन काम करें
जब आप इंटरनेट से कनेक्ट न हों, आप उस प्रस्तुति पर कार्य जारी रख सकते हैं जिसे दूसरों के साथ शेयर किया गया है। आप अगली बार ऑनलाइन होने पर बदलाव iCloud में ऑटोमैटिकली अपलोड हो जाते हैं। ऑफ़लाइन रहते हुए संपादन करें देखें।