इस कंट्रोल को संशोधित करने से यह पृष्ठ पुनः लोड हो जाएगा
iPad के लिए GarageBand की Apple TV पर प्रतिकृति बनाएँ
आप स्क्रीन मिररिंग के माध्यम से Apple TV पर GarageBand ऐप का उसके ऑडियो आउटपुट सहित मिरर बना सकते हैं।
GarageBand की Apple TV पर प्रतिकृति बनाएँ
सुनिश्चित करें कि आपका iPad और Apple TV समान वाई-फ़ाई नेटवर्क पर कनेक्ट किए हुए हों।
नियंत्रण केंद्र खोलें, स्क्रीन मिररिंग बटन पर टैप करें, फिर Apple TV पर टैप करें।
GarageBand विंडो iPad और Apple TV दोनों पर दिखती है। ऑडियो आउटपुट केवल Apple TV पर ही स्ट्रीम किया जाएगा।