छप्पन
दिखावट
विशेषण
संज्ञा
छप्पन
- संख्या ५६.
अनुवाद
यह भी देखिए
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
छप्पन ^१ वि॰ [सं॰ षट्पंचाशत्, प्रा॰ छप्पणण, छप्पन] जो गिनती में पचास और छह हो । पचास से छह अधिक ।
छप्पन ^२ संज्ञा पुं॰
१. पचास और छह की संख्या ।
२. इस संख्या का सूचक अंक जो इस प्रकार लिखा जाता है—५६ । मुहा॰—छप्पन टके का खर्च = अधिक खर्च । उ॰—पूछो, रोटी दाल में ऐसा कौन सा छप्पन टके का खर्च है ।—रंगभूमि, भा॰२, पृ॰ ७०२ । यौ॰—छप्पन भोग = (१) छप्पन प्रकार का व्यंजन । (२) मंदिरों में होनेवाला एक उत्सव जिसमें छप्पन प्रकार के भोज्य पदार्थ भगवान् को अर्पण किए जाते हैं । उ॰—व्यंजन चार प्रकार के छप्पन भोग बिलास । रामा एकण भाव में जाणै हरि के दास ।—राम॰ धर्म॰, पृ॰ २४ ।