किताब
दिखावट
किताब
संज्ञा
किताब साँचा:स्त्री
- पुस्तक की पर्यायवाची
यह भी देखें
- किताब (विकिपीडिया)
उच्चारण
(file) |
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
किताब संज्ञा स्त्री॰ [ वि॰ किताबी]
१. पुस्तक । ग्रंथ ।
२. रजिस्टर । बहीखाता ।
३. कुरान । उ॰—ज्ञानी मोर अपरबल ज्ञाना । बेद किताब भरन हम साना—कबीर सा॰, पृ॰ ८०७ । यौ॰—किताबखाता = पुस्तकालय । लाइब्रेरी । किताबफोरश = पुस्तकें बेचनेवाला । पुस्तकों का दूकानदार । पुस्तकविक्रेता । किताबवाला = जो लिखी बातों की प्रमाण मानता है । अनुभव को प्रमाण मानेवाला । उ॰—किताबवालों को इन्हीं दोंनों में बाँध लिया—कबीर सा॰, पृ॰ ९६४ ।