सामग्री पर जाएँ

एकदंत

विक्षनरी से
एकदंत

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

एकदंत ^१ वि॰ [सं॰ एकदन्त] एक दाँतवाला । उ॰—'आदिदेव श्री एकदंत गणेश जी को प्रणाम करके श्री पुष्पदंताचार्य़ ने महिम्न में जिनकी स्तुति की है' ।—प्रताप॰ ग्रं, पृ॰ १६३ ।

एकदंत ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰ एकदन्त] गर्णश ।