सामग्री पर जाएँ

आफताबी

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

आफताबी ^१ संज्ञा स्त्री॰ [फा॰ आफ़ताबी] पान के आकार का या गोल जरदोजी की बना पंखा जिसपर सूर्य का चिहन बना रहता है । यह लकडी़ के डंडे के सिर पर लगाया जाता है और राजाओं के साथ या बरात ओर अन्य यात्राओं में झंडे के साथ चलता है ।

२. एक प्रकार की आतशबाजी जिसके छूटने से दिन की तरह प्रकाश हो जाता है ।

३. किसी दरवाजे या खिड़की के सामने छोटा सायबान या ओसारी जो धूप के बचाव के लिये लगाई जाय ।

आफताबी ^२ वि॰

१. गोल ।

२. सूर्यसंबंधी । यौ॰— आफताबी गुलकंद = वह गुलकंद जो धूप में तैयार की जाय ।