अभ्यस्त
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
अभ्यस्त वि॰ [सं॰]
१. जिसका अभ्यास कीया गया हो । बार बार कीया हुआ । मश्क किया हुआ । जैसे—यह तो मेरा अभ्यस्त विषय है । (शब्द॰) ।
२. जिसने अभ्यास कीया हो । जिसने अनुशीलन कीया हो । दक्ष । निपुण । जैसे—वह इस कार्य में अभ्यस्त है (श्बद॰)
३. पठित । अधीत [को॰] ।
४. आदत । स्वभाव [को॰]
५. पक्का । आदी [को॰] ।
अभ्यस्त वि [सं॰] दे॰ 'अभ्यसनीय' [को॰] ।