सफ़ी लखनवी
दिखावट
सफ़ी लखनवी (उर्दू: صفی لکھنوی, अंग्रेजी: Safi Lakhnavi, उच्चारण सहायता·सूचना), (जनवरी 2, 1862–1950), एक भारतीय उर्दू शायर थे, जिन्होंने उर्दू शायरी तथा लखनवी भाषा को नयी ऊंचाइयों तक पहुंचाया है।[1]उनका जन्म लखनऊ में हुआ था। उनका मूल नाम सैयद अली नक़ी जैदी था।
सन्दर्भ
[संपादित करें]- ↑ "राष्ट्रीय उर्दू भाषा विकास परिषद". मूल से 11 जून 2007 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 18 मार्च 2014.