शक्ति की राजनीति
दिखावट
शक्ति की राजनीति (Power politics या जर्मन में, Machtpolitik), अन्तरराष्ट्रीय सम्बन्धों के क्षेत्र में एक सिद्धान्त है जिसके अनुसार शक्ति और हितों का वितरण या उनमें परिवर्तन ही युद्ध (या शान्ति/स्थिरता) के कारण हैं।
शक्ति की राजनीति की कुछ तकनीकें निम्नलिखित हैं-
- भयावरोध सिद्धान्त या निवारण सिद्धान्त (deterrence theory)
- ध्यानाकर्षी शस्त्र-विकास (नाभिकीय हथियारों सहित)
- बचाव के लिए आक्रमण (pre-emptive strike)
- भयदोहन (ब्लैकमेल)
- सैन्य टुकड़ियों को सीमा पर एकत्र करना
- टैरिफ (tariffs) या आर्थिक प्रतिबन्ध लगाना
- परोक्ष युद्ध (proxy warfare)
- अपने शत्रुओं को आपस में लड़ाते रहना (bait and bleed and "bloodletting")
- कठोर और मृदु संतुलन (hard and soft balancing)
- दायित्व अंतरण (buck passing)
- अप्रकट ऑपरेशन (covert operations)
- त्वरित रूप से भारी शक्ति का उपयोग करके आश्चर्यचकित कर देना ( shock and awe)
- असममित युद्ध (asymmetric warfare)