लग्रान्ज गुणक
दिखावट
गणितीय इष्टमीकरण में, लग्रान्ज गुणक विधि (method of Lagrange multipliers), किसी फलन का, समता शर्तों ( equality constraints) के अधीन, स्थानीय उच्चिष्ठ तथा निम्निष्ठ प्राप्त करने की एक विधि है। इसका नामकरण इटली के गणितज्ञ जोजेफ लुई लग्रान्ज के नाम पर पड़ा है।