सामग्री पर जाएँ

यूसुफ़ज़ई

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
यूसुफ़ज़ई/यूसुफ़ी
يوسفزی (पश्तो) یوسف زئی (उर्दू)
विशेष निवासक्षेत्र
अफ़्ग़ानिस्तान व पाकिस्तान
भाषाएँ
पश्तो (मुख्य)
धर्म
इस्लाम (सुन्नी हनफ़ी)

यूसुफ़ज़ई पश्तून लोग पठानों का एक क़बीला है। यह लोग आम तौर पर पाकिस्तान के सूबे ख़ैबर पख़्तूनख़्वा और अफ़्ग़ानिस्तान के पूर्वी इलाक़ों में आबाद हैं, लेकिन इसके अतिरिक्त यह लोग भारत के ऐतिहासिक क्षेत्र रोहिलखंड और दक्कन और अन्य जगह भी आबाद हैं। यह जाति फुटबॉल बनाने का काम करती थी। 1519 में बादशाह बाबर ने भेरागढ़ के किले पर आक्रमण किया ( भेरागढ जहां यूसफजई जाति निवास करती थी जो वर्तमान पाकिस्तान मे है)