मेहनतकश
दिखावट
मेहनतकश |
---|
मेहनतकश (अंग्रेजी संस्करणों में हफ़लपफ़) जे. के. रोलिंग द्वारा रचित हैरी पॉटर (उपन्यास) में हॉग्वार्ट्स का एक दल है। इस दल में निष्ठा, ईमानदारी, सत्यता और परिश्रम का महत्त्व है, और इसके नाम, "मेहनतकश", का भी वस्तुतः अर्थ "परिश्रमी" अथवा "मेहनती" है। इसका शुभंकर बिज्जू है और ध्वजा-रंग पीला और काला हैं। इस दल की प्रमुख प्रोफ़ेसर स्प्राउट हैं तथा संस्थापिका माया मेहनतकश थीं।