बाग़बाज़ार
दिखावट
(बागबाजार से अनुप्रेषित)
चित्र:Kolkata Bagbazar Ghat.jpg
बाग़बाज़ार (जिसे बागबाज़ार भी कहा जाता है) भारत के पश्चिम बंगाल राज्य के कोलकाता जिले में उत्तर कोलकाता का एक इलाका है। कोलकाता पुलिस के श्यामपुकुर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाला यह क्षेत्र [1] पड़ोसी श्यामबाज़ार के साथ बंगाली अभिजात वर्ग का गढ़ रहा है। बाग़बाज़ार ने कोलकाता के विकास में सक्रिय भूमिका निभाई है।
- ↑ "Shyapukur Police Station". Kolkata Police. मूल से 2007-09-27 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2007-08-10.