सामग्री पर जाएँ

नागशक्ति

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

नागशक्ति हैरी पॉटर पुस्तक श्रृंखला में अवस्थित हॉगवर्ट्स में एक दल है इसका शुभंकर सांप है इसमें चातुर्य लक्ष्य व सामुहिक स्वाभिमान को महत्व दिया जाता है स्नेप व वोल्डेमॉर्ट इसके सदस्य थे मर्लिन भी इसके सदस्य रह चुके थे हांलाकि अधिकतर प्राण भक्षी नागशक्ति थे पर कई नागशक्ति यथा स्नेप व स्लगहॉर्न प्राण भक्षियों के विरोधी थे हैरी पॉटर के छोटे बेटे एलबस सेवेरस पॉटर का चयन भी नागशक्ति में होता है