कशाग
दिखावट
कशाग (तिब्बती : བཀའ་ཤག ་, Wylie: bkaʼ-shag, ZYPY: Gaxag, Lhasa dialect: [ˈkáɕaʔ]; Chinese: 噶廈; pinyin: gáxià), तिब्बत की शासी परिषद थी जो किंग राजवंश के शासन के समय से लेकर १९५९ तक अस्तित्व में थी। इसकी स्थापना १७२१ में हुई थी और १७५१ में कियोन्लांग सम्राट ने इसे लागू किया था।
२८ मार्च १९५९ को चीन के सर्वोच्च नेता झाऊ एन्लाई (Zhou Enlai) कशाग को औपचारिक रूप से निरस्त करने की घोषणा की थी।