आमनत नदी
दिखावट
अमानत नदी झारखंड के प्रमुख नदियों में से एक है.यह नदी हज़ारीबाग पठार क्षेत्र के चतरा जिला के सिमरिया प्रखंड के तुम्बा पतरा गांव से निकलती है.यह नदी लावालौंग अभ्यारण के दक्षिण की ओर सिमा बनते हुए पलामू जिला में प्रवेश करती है.डाल्टेनगंज के उतर-पक्षिम में बहते हुए लगभग २१० किलोमीटर की दुरी तय करने के बाद उत्तरी कोयल नदी में मिल जाती है.यह नदी सिचाई के दृष्टिकोण से बहुत उपयोगी है. आमन्त के सहायक नदियाँ: सपनी, मैला पिरि, जिन्जाइ नदी है.