सामग्री पर जाएँ

अभिकलन का इतिहास

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
एनिआक (Eniac) मशीन, सामान्य-उपयोग वाली प्रथम अभिकलित्र थी जो संयुक्त राज्य अमेरिका की थलसेना के उपयोग के लिये बनी थी

अभिकलन के इतिहास में केवल अभिकलन का हार्डवेयर या आधुनिक अभिकलन प्रौद्योगिकी ही नहीं है बल्कि इसके अतिरिक्त भी बहुत कुछ है। अभिकलन के इतिहास में अन्य बातों के अतिरिक्त कलम और कागज या चाक और स्लेट पर अभिकलन करने की विधियाँ (पहाड़ा की सहायता से या बिना पहाड़ा के) भी शामिल हैं।

बाहरी कड़ियाँ

[संपादित करें]